ज्ञान भंडार

जबलपुर जिले के गोसलपुर में तनाव, सांसद पर भड़के लोग

gosalpur3.1_20151023_121031_23_10_2015दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मध्यप्रदेश:  जबलपुर। कल की घटना के बाद गोसलपुर में भारी तनाव है। यहां कल सिहाेरा – गोसलपुर के बीच एक बेकाबू लोडिंग वाहन ने भीड़ को कुचल दिया था। इससे 6 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। सांसद राकेश सिंह के साथ प्रदर्शनकारियों द्वारा धक्‍का मुक्‍की भी की गई।

घटना के बाद फिर से सांसद राकेश सिंह गांव पहुंचे जहां सांसद को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मुआवजा की मांग को लेकर सांसद के सामने ही भाजपा नेता भिड़ गए।

गांव वालों का आरोप है कि पुलिस खनन माफिया के साथ है। अवैध गाड़ियों को फर्जी तरीके से आने जाने दिया जाता है। गोसलपुर थाने के स्टाफ को गांव से भगाया गया। 8 पुलिस कर्मी लापता बताए गए हैं।

ये लोग रात भर जंगल में सादे कपड़ों में छिपे रहे । पुलिस गांव में तलाश कर रही है।गांव के लोग टीआई को ससपेंड करने की मांग पर अडे हुए हैं। वहीं कल मारे गए लोगों के शव यहां लाए जाएंगे। कल की घटना के बाद करीब दस वाहनों में आगजनी की घटना हुई। पुलिस के वाहन भी फूंके गए ।

प्रदर्शनकारियों ने देर रात एक बस, एक ट्रक सहित एसडीएम सिहोरा, तहसीलदार सिहोरा, टीआई सिहोरा व टीआई मझगवां का वाहन फूंक दिया। इसके अलावा एक पुलिस आरक्षक की बाइक सहित करीब 10 बाइक फूंक दी गई। कमिश्नर ,आईजी , कलेक्टर और एसपी रात भर मौके पर रहे।

 

Related Articles

Back to top button