अपराधउत्तर प्रदेश
जब अचानक स्कूल पहुंचे एसडीएम, युवती के साथ गुरुजी को इस हाल में देख उड़े सबके होश

यूपी के एक स्कूल में एसडीएम ने अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बेहद चौंकाने वाला नजारा देखा। इसके बाद तो एसडीएम का पारा सातवें आसमान चला गया। स्कूल में एक शिक्षक का कारनामा ही कुछ ऐसा था। घटना यूपी के आजमगढ़ जिले की है। आगे की स्लाइड्स में देखें…

फूलपुर तहसील के एसडीएम ललित कुमार मेजवां के प्राथमिक विद्यालय पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव, सहायक अध्यापक अनवार व शिक्षामित्र शाहआलम अनुपस्थित पाए गए। एक मात्र शिक्षक वीर सेन स्कूल पर मौजूद थे।
वीर सेन कक्षा में बच्चों को एकत्र कर अश्लील गाने पर बाहर से बुलाई गई एक युवती व एक महिला के साथ नाचने में लगे हुए थे। एसडीएम ने उनसे जब अन्य शिक्षकों के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं एमडीएम का रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं करा सके। स्कूल में नामांकित बच्चों के सापेक्ष काफी कम बच्चे मौजूद मिले। शौचालय पर ताला लगा था।
एसडीएम ने अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन काटने, शिक्षामित्र का मानदेय रोकने के साथ ही विद्यालय पर तैनात सभी शिक्षकों के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए आख्या डीएम को भेज दी है।
एसडीएम ललित कुमार का कहना है कि परिषदीय विद्यालय मेजवां की जो दशा औचक निरीक्षण में मिली, उसे देख तो कहीं से भी नहीं लग रहा था कि विद्यालय में पढ़ाई का कोई माहौल है। प्रधानाध्यापक से लेकर सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र लापता मिले तो वहीं जो सहायक अध्यापक मौजूद थे वे अश्लील गाने पर युवती व महिला के साथ डांस कर रहे थे। मैंने अपनी निरीक्षण आख्या कार्रवाई की संस्तुति के साथ डीएम को भेज दी है।
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि एसडीएम फूलपुर द्वारा ये प्रकरण मेरे संज्ञान में मौखिक रूप से आया है। एसडीएम की आख्या आ जाए तो पूरी जानकारी मिल सकेगी। एसडीएम के निरीक्षण आख्या के अनुरूप संबंधितों के खिलाफ निश्चित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।