जब इस PAK क्रिकेटर ने कहा- तिरंगे को सीधा करो…

स्विटजरलैंड के बर्फीले मैदान पर आइस क्रिकेट टूर्नामेंट में अफरीदी रॉयल्स XI की टीम ने सहवाग डायमंड्स XI को 2-0 से हरा दिया. अफरीदी की टीम की परफॉर्मेंस ने काफी तारीफें बटोरीं. लेकिन जिस चीज ने सबका दिल जीता वो था शाहिद अफरीदी का भारतीय तिरंगे के प्रति सम्मान दिखाने का तरीका. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गया, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने अफरीदी की जमकर तारीफ की.
दरअसल, सिरीज जीतने के बाद शाहिद अफरीदी फैंस के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. इस दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने आई एक महिला फैन ने भी उनके साथ फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की, जिसके लिए अफरीदी राजी हो गए. लेकिन जैसे ही उनका फोटो लिया जाने लगा अफरीदी का ध्यान महिला के हाथों में पकड़े भारतीय झंडे पर अफरीदी ने तुरंत उसे टोका और झंडे को सीधा करवाया. इसके बाद उन्होंने महिला के हाथों में लहरा रहे तिरंगे के साथ ही फोटो भी खिंचवाया. बाद में वे आगे बढ़े और अपने पाकिस्तानी व अन्य देशों के फैंस के साथ भी फोटो खिंचवाया.