अपराधउत्तर प्रदेश
जब कॉलगर्ल लेकर ससुराल पहुंच गया दामाद, लात-घूसों और डंडों से जमकर हुआ स्वागत

उत्तर प्रदेश के पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा में बुधवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जब एक दामाद कॉल गर्ल को साथ लेकर पहुंच गया। फिर तो कुछ ऐसा हो गया जो दामाद ने सोचा भी ना होगा, पढ़िए आखिर उसने ऐसा किया क्यों… 

दिलचस्प ये रहा कि मायके आई बीवी कॉल गर्ल को देखते ही भड़क गई। उसके बाद उसकी धुनाई कर दी जिसे वहां मौजूद लोगों ने बचाया।
कोतवाली के मोहल्ला सद्दीकपु़रा निवासी एक युवती की शादी मसूरी के युवक के साथ हुई थी। कहासुनी के कारण बीते पन्द्रह दिन से बीवी मायके आई हुई है। इसी बात से क्षुब्ध युवक कॉल गर्ल को लेकर ससुराल आ पहुंचा।
शराब के सरुर में दामाद भूल गया कि यहां उसकी पत्नी भी है। पति के साथ कॉल गर्ल देखते ही पत्नी भड़क गई। ससुराल वालों ने दामाद की लात-घूंसे ही नहीं डंडों से जमकर खातिरदारी कर दी। इस दौरान कॉल गर्ल को भी दो-चार थप्पड़ जड़ दिए।
गांव के मोअजिज लोगों ने दामाद को किसी तरह बचाकर मसूरी भेजा। कॉल गर्ल भी मौके की नजाकत को भांपकर रफू चक्कर हो गई। दामाद की हरकत के बाद से पत्नी अभी मायके में ही है।