जीवनशैली

जब कोई अपना सिर काटके आपके सामने आ जाए, तो क्या करेंगे आप?

अगर कोई अपना सिर काट के आपके सामने आ जाए तो शायद आप horror-makeup_1464938882भी डर जाएंगे और एकबारगी सोचेंगे कि अब क्या करें।

पर फिल्मों में अक्सर ऐसा होता और भूत आपको ही नहीं बल्कि फिल्म में काम करने वालों को भी डरा देता है। 

 पर जब आप इसकी असलियत जानेंगे कि वो सिर्फ एक मेकअप का कमाल है और जो कुछ आप देख रहे हैं वह सच नहीं।horror-makeup_1464938808

पर जब आप इसकी असलियत जानेंगे कि वो सिर्फ एक मेकअप का कमाल है और जो कुछ आप देख रहे हैं वह सच नहीं।

 तो आप भी जानना चाहेंगे कि आखिर ये सच कैसे हुआ। 

स्वीडन के 21 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट ने यूट्यूब के जरिए ऐसे मेकअप इजाद किए हैं कि वो सच के लगने लगते हैं।

horror-makeup_1464939212एलिनॉर रोसनडॉर ने ऐसे हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित होकर कई हॉरर मेकअप स्टाइल बनाए हैं।

अब वो यूट्यूब पर इसका प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

पर इनके फॉलोअर्स की संख्या 4,60,000 से ज्यादा है।

यूट्यूब पर इनकी क्लाजेस लोगों के लिए एक तरह से दिलचस्पी का विषय बन गई हैं।
 

 यूट्यूब पर इनकी क्लाजेस लोगों के लिए एक तरह से दिलचस्पी का विषय बन गई हैं।

एलिनॉर रोजनडर ने अपनी 40 वर्षीय दोस्त मैक मोजर के साथ ऐसे डरावने मेकअप स्टाइल को बनाया है। horror-makeup_1464939520

उनका कहना है कि यह सब स्पेशल इफेक्ट के जरिए संभव है और मेकअप को ज्यादा बेहतर बनाता है।

इस तरह के मेकअप और स्पेशल इफेक्ट की हॉलीवुड की फिल्मों में काफी जरूरत पड़ती है।

हैरी पॉटर, पाइरेटस ऑफ कैरीबियन, नार्निया, मिरर, रांग टर्न के अलावा सैंकडो ऐसी फिल्में हैं जिसमें ऐेसे मेकअप का प्रयोग किया गया है।

 horror-makeup_1464939725

अपनी यूट्यूब वीडियो में एलिनॉर ने दावा किया है कि आप भी ऐसा मेकअप कर सकते हैं।

उसके लिए उन्होंने बाकायदा टिप्स भी दिए हैं।

 एलिनॉर ने बताया कि यूट्यूब पर उनकी ऑडियंस के फीडबैक उनके मेकअप को सुधारने में और ज्यादा मदद करते हैं। 

ऑडियंस का फीडबैक इसलिए और ज्यादा जरूरी हो जाता है कि कहां पर लोग डर सकते हैं और कैसे डर सकते हैं। यह बात समझने में मदद मिलती है।

एलिनॉर की ऑनलाइन क्लॉसेज का फायदा नए मेकअप ऑटिस्ट भी उठा रहे हैं। 

 

 

 

 
 

Related Articles

Back to top button