…जब गांगुली ने सचिन से कहा, ऑपनिंग के लिए नहीं भेजा तो पहली फ्लाइट से कोलकाता चले जाऊंगा..
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: कोलकाताः क्रिकेट ऑल स्टार लीग के लिए प्रैक्टिस करते वक्त पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि अगर उन्हें पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा तो वह बिना खेले वापस लौट जाएंगे। सौरभ गांगूली ने मंगलवार को अभ्यास के दौरान मजाकिया लहजे में यह बात कही। गौर हो कि क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पर लोकप्रियता दिलाने के उद्देश्य से अमेरिका के तीन शहरों में क्रिकेट ऑल स्टार लीग खेला जाएगा।
गांगुली ने एक इंटरव्यू में मजाकिया लहजे में कहा, मैंने सचिन से कह दिया है कि यदि मुझे पारी की शुरुआत करने नहीं भेजा गया तो मैं पहले जहाज से कोलकाता वापस चला जाउंगा।’ गांगुली ने कहा कि वी. वी. एस. लक्ष्मण को अभी तक अमेरिका का वीजा नहीं मिला है, इसलिए उसे थोड़ी चिंता हो रही है। लेकिन मुझे भरोसा है कि वह अमेरिका पहुंच जाएंगे। लक्ष्मण की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा कि सभी बल्लेबाजों को परेशानी होगी, वैसे अमेरिका पहुंचने के बाद काफी कुछ ठीक हो जाएगा। हमें देखना होगा कि हमारे हाथों और पैरों में कितनी शक्ति बची है। किसी भी तरह का मैच हो, कोई भी बल्लेबाज आउट होना नहीं चाहता है