स्पोर्ट्स

जब ट्विटर पर पूछा गया कौन जीतेगा 2019 विश्व कप, तो ऊपर से नीचे तक दिखा ये नाम

इस साल यानी 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप के नाम से एक ऑफीशियल अकाउंट बनाया गया है। जिसने ट्वीट कर के पूछा है कि ये वर्ल्ड कप वाला साल है। क्या लगता है कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी। तो क्रिकेट फैंस ने कई देशों के नाम लिए लेकिन सबसे ज्यादा बार भारत का ही नाम लिया गया है।

जब ट्विटर पर पूछा गया कौन जीतेगा 2019 विश्व कप, तो ऊपर से नीचे तक दिखा ये नामकिसी ने लिखा – इंग्लैंड और इंडिया तो किसी ने लिखा भारतीय टीम को पाक फाइनल मैच में हरा देगा। किसी ने लिखा साल 2019 में विराट कोहली ही विश्व कप की ट्रॉफी उठाएंगे। मानी नाम के यूजर ने लिखा सिर्फ और सिर्फ भारत ही साल 2019 की ट्रॉफी ले जाएगी। एक ने लिखा हिंदुस्तान जिंदाबाद। एक यूजर ने लिखा अफगानिस्तान तो अन्य यूजर ने जवाब में लिखा- थोड़ा सोच कर बोला करो भाई।

साल 2019 यानी इस साल क्रिकेट का विश्व कप खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 30 मई से शुरू होगा और इस टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड करने वाला है। इंग्लैंड विश्व कप की मेजबानी 5वीं बार करेगा, साल 1975, 1979, 1983 और 1999 में इग्लैंड मेजबानी कर चुका है। ये अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खास होगा क्योंकि इस बार विश्व कप में अफगानिस्तान टीम भी हिस्सा लेने वाली है। साल 2018 में अफगानिस्तान टीम को टेस्ट टीम का दर्जा मिला है। साल 2018 तो अफगानिस्तानी टीम के लिए खास रहा ही लेकिन अब साल 2019 भी उनके लिए ऐतिहासिक हो जाएगा।  30 मई 2019 को ओवल में विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा। और फाइनल मैच 14 जुलाई 2019 को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button