राजनीतिलखनऊ

जब तक सूरज चांद रहेगा अटल बिहारी का नाम रहेगा


लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी के निधन पर सम्पूर्ण भारतवर्ष शोक में डूबा है। आज इन्दिरानगर सांई मन्दिर बी-ब्लाक पर कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की। युवा नेता अवधेश गुप्ता छोटू एवं सफदर समीर नकवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी की कमी हमें जीवनभर खलेगी। जन जन के नायक बनकर उभरे अटल जी को हम कभी भुला नहीं सकेगें। जब तक सूरज चांद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा।

अटल बिहारी अमर रहे के नारो के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की। अटल जी की कवितायें तथा उनके भाषण दिल को छू लेने वाले है। मौत से ठन गई वास्तव मे एक कविता नही सच्चाई लगती है। पड़ोसी देश और विपक्ष सहित सभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी का दिल से आदर करते है। अटल जी को शान्ती गुप्ता दिलीप श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता छोटू, सफदर समीर नकवी, पुष्पा सिंह चैहान, अमरेश गुप्ता, रवि कुमार, रेहान खान, ज्योति गुप्ता नीलम गुप्ता समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button