जब पति को खटकने लगे पत्नी की सूरत, शोहरत-दौलत, तब ऐसे बचाएं दांपत्य की मिठास
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: आमतौर पर देखा जाता है, जब पत्नी सीरत, सूरत, शोहरत और दौलत में पति से ज्यादा हो, तो पति हीनभावना का शिकार होने लगता है। ईगो आड़े आने लगता है। पत्नी पति को खटकने लगती है। दाम्पत्य जीवन कड़वाहटों और मुश्किलों से भर जाता है। पति के व्यवहार में आई नेगेटिविटी से पत्नी परेशान हो जाती है। ऐसे में पत्नी करे तो क्या करे, जबकि वह नहीं चाहती कि उसकी किसी भी चीज का असर उसके पति पर हो। ऐसे में अगर आपके साथ इस तरह की कोई सिचुएशन है, तो कुछ इस तरह तबाह होने से बचाएं अपना दाम्पत्य जीवन।
खूबसूरत हैं…
अगर आपके पति को आपकी खूबसूरती की वजह से इस तरह की फब्तियां सुनने को मिले कि “हूर की बगल में लंगूर”, तो नेचुरली उसे बुरा लगेगा। वह भले ही मन से बुरा न हो, लेकिन कहीं न कहीं धीरे-धीरे ऐसा सुनते-सुनते उसके मन में खटास आ ही जाएगी। वह आपको दरकिनार करने लगेगा। नतीजतन पति अपनी सुंदर पत्नी के साथ पार्टी-समारोह में शिरकत करने से बचने लगता है।
ऐसा करें
इस स्थिति में अपने पति को विश्वास दिलाएं कि आप उनकी सीरत की दीवानी हैं, न कि सूरत को तरजीह देती हैं। कोई अगर समारोह आदि में आपके पति को आपकी खूबसूरती की वजह से कमेंट करे, तो सामने वाले को टोक दें। साफ बोलें कि डायलॉगबाजी न करें। दोस्तों-परिवारों की महफिल में अपने प्यार भरे स्पर्श के जरिए अपने पति को यह जताएं कि आपके लिए वही सबसे महत्वपूर्ण है। संदेश दे सकती हैं कि आप अपने पति को ही अपना सब कुछ मानती हैं।
उच्च शिक्षित या उच्च पदस्थ हैं
लव मैरिज के मामले में ज्यादातर ऐसा देखने में आता है। अगर पत्नी पति की बोस हो या अधिकारी है, तो पति के मेल ईगो को ठेस पहुंचती है। यहां आग में घी डालने का काम करते हैं उसके मित्र-परिवार वाले। लोग उसे ऐसे कमेंट देते हैं कि तेरी औकात ही क्या है पत्नी के सामने। कहां तू, कहां वो। उसी के दम पर तू मजे कर रहा है। यह सब सुनते-सुनते पति पत्नी पर झल्लाने लगता है।
ऐसा करें
इस तरह के चैलेंजिंग हालात में खुद को घर में इस तरह से दर्शाए कि पति को लगे कि पत्नी में कहीं कोई ईगो नहीं है। वह डाउन टू अर्थ है। यह कहकर पति का हौसला बढ़ाएं कि आपके बिना सपोर्ट के वह कुछ कर ही नहीं सकती। इस तरह बोलें- जो कुछ आज में कर पा रही हूं, वह आपके विश्वास के आधार पर टिका है। मेरा कुछ आपसे अलग नहीं है। सब कुछ साझा है।
अमीर हैं
मध्यवर्गीय परिवार में आपकी शादी हो जाए और आप अपने पति से हर तरीके से ज्यादा संपन्न हैं, तो जाहिर सी बात है कि पति खुद को कमतर महसूस करेगा ही। कभी-कभी इस तरह की बात भी मन में कड़वाहट पैदा करती है कि तुम्हारे साथ मुझे इस छोटे से घर में रहना पड़ रहा है, वरना मायके में तो मेरे ठाठ थे।
ऐसा करें
अपने पति का सम्मान करें। भले ही आप अधिक पैसे वाली हों, लेकिन यह जताने की कोशिश कभी न करें। गलती से भी कुछ ऐसा न बोलें कि आप उनके साथ मुश्किल से एडजस्ट कर रही हैं। अगर आपका व्यवहार संतुलित रहेगा व आप पति से कोई डिमांड नहीं करेंगी जो उनके बस में नहीं है, तो पति में कॉम्प्लेक्स पनपेगा ही नहीं। पति से यही कहें कि रुपए-पैसे का क्या, गुणों और सादगी की वैल्यू है।
मशहूर हैं
पति से ज्यादा मशहूर हैं, तो जाहिर सी बात है पति को लगता है उनके अभिमान को चोट पहुंच रही है। ऐसे में खुशनुमा दाम्पत्य जीवन बिखरने लगता है। समाज में इस तरह के कई दंपती देखे जाते हैं, जिनके पति को उनकी पत्नी के नाम से पहचाना जाता है। इस स्थिति में पति पत्नी से चिढऩे लगते हैं।
ऐसा करें
ऐसे में पत्नी किसी समारोह में पति के साथ ही हर जगह रहे। पहले पति को लोगों से मिलवाए। यह जताए कि लोग उन्हें अहमियत दे रहे हैं, लेकिन आप पति को अहमियत दे रही हैं।