जब पूजा का नारियल निकल जाए खराब…मतलब भगवान ने दिए हैं ये संकेत
क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने जो नारियल पूजा में चढ़ाया था वो अंदर में खराब निकल गया हो। कभी न कभी तो जरूर हुआ होगा और जब हुआ होगा तो आपको दुकानदार पर गुस्सा आने के साथ ही मन भी बैचेन हो उठता है। अशुभ हो गया, भगवान नाराज हो गए या कोई हादसा होने वाला है जैसी कई बाते घूमने लग जाती है। पूजा में चढ़ाया गए नारियल का मतलब अशुभ नहीं होता, जानिए इसके पीछे का मतलब नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। उनकी पूजा में नारियल का होना जरूरी होता है।पूजा में चढ़ाया नारियल अगर खराब निकल जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि कुछ अशुभ होने वाला है, बल्कि नारियल का खराब निकलना शुभ होता है। खराब नारियल को शुभ मानना इसके पीछे एक खास कारण होता है।ऐसा माना जाता है कि नारियल फोड़ते समय खराब निकल जाए तो मतलब कि भगवान ने प्रसाद ग्रहण कर लिया है, इसीलिए वो अंदर से पूरा सूख गया है। यही नहीं ये मनोकामना पूर्ण होने के भी संकेत है। इस समय आप भगवान के सामने अपनी जो भी इच्छाएं जाहिर करेंगे वो जरूर पूरी होती है। वहीं अगर आपका नारियल सही निकलता है तो आप क्या करते हैं।