अजब-गजब

जब पेट के ऑपरेशन में निकले ढेरों सामान

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर डॉक्टर भी हैरान हो गए। अगर आप भी इस घटना के बारे में सुनेंगे तो पहली बार आप शायद यकीन ना करें लेकिन ये सच है। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पेट दर्द  के कारण भर्ती हुई  सुनीता (45) के ऑपरेशन करते वक्त उसके पेट से जो कुछ निकला उससे डॉक्टरों के होश  उड़ गए। करीब ढाई  घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने संगीता के पेट से करीब डेढ़ किलो का सामान निकाला जिसमें एक इंच लंबी लोहे की कीलें, पेंच, सेफ्टी पिन, यू-पिन, हेयर पिन, ब्रेसलेट, चेन, मंगलसूत्र, कॉपर रिंग और चूडिय़ां तक शामिल हैं। महिला का पेट चट्टान की तरह कठोर हो गया था। एक्स-रे में उनके पेट में एक बड़ा लंप दिखाई दिया जबकि फेफड़ों में सेफ्टी पिन धंसी हुई दिखी। एक सेफ्टी पिन ने तो उनके पेट की दीवार को पंक्चर कर दिया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका तुरंत ऑपरेशन किया। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के शिरडी निवासी संगीता मानसिक रूप से बीमार हैं जो अहमदाबाद के शाहरकोटडा इलाके में घूमते हुए मिली थीं जिसके बाद उन्हें कोर्ट के आदेश द्वारा मेंटल हेल्थ अस्पताल को सौंप दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि एकुफेगिया एक दुर्लभ डिसऑर्डर है, जिससे पीडि़त शख्स पैनी वस्तुओं को निगल लेता है। यह साधारणतया मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों में पाया जाता है। पिछले साल कोलकाता में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां डॉक्टर्स ने प्रदीप नाम के एक शख्स के पेट से 600 लोहे की कीलें निकाली हैं। प्रदीप को कीलें खाने की आदत थी। वे इतनी कीलें खाते थे कि उनके पेट में इसका ढेर लग गया। हैरान करने वाली बात ये थी कि लोहे की कीलों को खाने के बावजूद उनके पेट या और किसी अंग में खरोंच तक नहीं आई।

Related Articles

Back to top button