ज्ञान भंडार
जब फड़कने लगे आपके ये अंग समझ लीजिए मिलने वाला है बड़ा लाभ

जीवन में जब भी कुछ अच्छा या बुरा होने वाला होता है तो शरीर इसका संकेत खुद ब खुद दे देता है। इनमें व्यक्ति के अंगों का फड़कना भी शामिल है। अगर आपके अंग फड़कने लगे है तो जरूर कुछ अच्छा या बुरा आपके साथ हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे शुभ संकेतों के बारे में बता रहे हैं जिनसे यह पता चलता है कि आपको लाभ मिलने वाला है।

अगर आपका सिर फड़कता है तो समझ लीजिए आपको जल्द ही जमीन या मकान का लाभ मिल सकता है यानी जमीन या मकान खरीदने की योजना बनेगी और आप सफल होंगे।
सिर के आगे का भाग फड़कने लगा है तो संभव है कि आपको नौकरी में प्रमोशन मिले या मान सम्मान की प्राप्ति हो। यह आपके स्थान परिवर्तन का भी सूचक माना गया है।
आपके बाजू का मध्य भाग फड़क रहा है तो यह धन लाभ का अच्छा संकेत है। आपको निकट भविष्य में किसी स्रोत से अच्छा धन लाभ मिल सकता है।
अगर आपके हाथ फड़कने लगे हैं तो आपको खुश हो जाना चाहिए क्योंकि आपको कहीं से धन मिलने वाला है और आप धनवान बनने वाले हैं।
छाती का फड़कना विजय का संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आप जल्द ही किसी कार्य में विजय होने वाले हैं।
नाभि के फड़कने से निकट भविष्य में किसी यात्रा के दौरान लाभ होने की संभावना बनती है।
चरण के नीचे हलचल होने का मतलब है कि आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकती है।
दायीं आंख की ऊपरी पलक लगातार कई दिनों से फड़क रही है तो यह आपको खुश खबरी या धन लाभ का संकेत हो सकता है।
दायीं हथेली का फड़कना बहुत ही शुभ माना गया है। आपको कहीं से धन का लाभ मिल सकता है। लेकिन बायीं हथेली का फड़कना नुकसानदायक हो सकता है।