मनोरंजन
जब बहन और चाचा को देखने पहुंची श्रीदेवी की छोटी बेटी, लोगों की नजरें खुशी पर ही थम गई

मुंबई में लैक्मे फैशन वीक चल रहा है, जिसमें अब तक कई बॉलीवुड हसीनाओं ने जलवे बिखेरे। शनिवार को इस इवेंट में पहली बार रैम्प पर अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर एक साथ वॉक करते हुए नजर आए। इस दौरान दोनों के स्टाइल ने सबको दीवाना बना दिया। इस दौरान दोनों को सपोर्ट करने श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी पहुंची थीं।

इस दौरान खुशी कपूर भी बहन और चाचा कि तरह ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर कैरी कर रखी थी। उनका यह टॉप जालीदार था जो उनके लुक को ज्यादा सेक्सी और अटरेक्टिव बना रहा था।
अपने लुक को पूरा करने के लिए खुशी ने लाइट मेकअप कर रखा था और बालों को खुला किया हुआ था। इसके अलावा उन्होंने अपने इस लुक को ब्लैक स्ट्रीप हील्स के साथ पेयर अप किया जो बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था।
बता दें, ऐसा पहली बार था जब जाह्नवी चाचा अनिल कपूर के साथ रैंप वॉक करती नजर आईं। वहां मौजूद लोगों के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था। यह नजारा तब और खास हो गया जब अनिल कपूर ने गेस्ट सीट पर बैठे रणवीर सिंह को भी रैम्प पर वॉक करने के लिए बुला लिया।
अनिल कपूर और जाह्नवी डिजाइनर राघवेंद्र राठौर के लिए शो स्टॉपर बने। जाह्नवी ने फुल स्लीव्ड ब्लैक आउटफिट कैरी कर रखी थी, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगा रही थी और स्टेटमेंट इयरिंग कैरी कर रखे थे। वहीं, अनिल ने भी जाह्नवी का मैचिंग ब्लैक कुर्ता पजामा पहन रखा था। दोनों के आउटफिट किसी इवनिंग पार्टी के लिए परफेक्ट हैं।