जब बेटी जीवा के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे धोनी, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली। उम्मीद के मुताबिक दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग के आगामी संस्करण के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बनाए रखा है. धोनी के साथ चेन्नई ने सुरेश रैना और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की भी अपने साथ ही रखा है.
हर टीम के पास पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प था, लेकिन चेन्नई ने सिर्फ तीन खिलाड़ी को रिटेन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी, रैना और जडेजा के लिए क्रमश: 15, 11 और सात करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है. खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक वीडियो में धोनी स्टाम्प पेपर पर साइन करते दिख रहे हैं.
Thakida thakida thakida Thala @msdhoni!#ReturnOfTheSuperKings#SummerIsComing #WhistlePodu #goosebumps 🔥 pic.twitter.com/hnkcXN6QOv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 4, 2018
इस वीडियो में धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में धोनी की बेटी जीवा उनके पास में खड़ी हैं और खेल रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके अलावा दो और वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं.
The #KnowledgeableChennaiCrowd awaits you Chinna Thala @ImRaina! 💛#ReturnOfTheSuperKings #SummerIsComing #WhistlePodu pic.twitter.com/Ze27oU5KfN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 4, 2018
To more incredible victories for the Yellow Brigade with @imjadeja! 💛#ReturnOfTheSuperKings #SummerIsComing #WhistlePodu pic.twitter.com/27qw0SOfIG
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 4, 2018
बता दें कि धोनी की आईपीएल में वापसी स्पेशल है. दरअसल, धोनी ने 4 जनवरी 2017 को वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी और अब 4 जनवरी 2018 को धोनी फिर से कप्तान के रूप में वापस लौटे हैं.