

फिर नशीले इंजेक्शन लगाए और मारपीट के बाद मृत समझकर सिरमौर के बायला के जंगल में फेंक दिया गया। होश आने पर नाबालिग जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंची। पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने अपने सगे भाई और मामा, मामी पर जान से मारने का आरोप लगाया है।
पीड़ित युवती के नाबालिग होने का पता चल गया है। पुलिस के अनुसार धौलाकुआं से घारटीधार के बायला जंगल मार्ग पर एक नाबालिग को घायल कर बीती देर रात जंगल में फेंका गया।