मनोरंजन

‘जब भावनात्मक रूप से टूट चुकी थीं प्राइस’

kpलंदन (एजेंसी)। मॉडल केटी प्राइस गायक पीटर आंद्रे के साथ उनके वैवाहिक जीवन के समाप्त हो जाने पर भावनात्मक रूप से टूट गई थीं। दोनों ने चार साल की शादी के बाद 2००9 में अलग होने का फैसला कर लिया था। दोनों के दो बच्चे जूनियर और प्रिंसेस तियामी है। प्राइस ने हाल ही में किरैन हेलर से तीसरी शादी की है और उनका कहना है कि उन्हें आंद्रे से हुए अलगाव को भूलने में वक्त लगा। ‘नाउ’ पत्रिका के मुताबिक  प्राइस ने कहा  ‘‘मेरे और आंद्रे के अलगाव के समय को लेकर मेरे मन में सिर्फ एक ही बात रही है। मैंने सिर्फ उस वक्त की परवाह की है इससे निकलने में वक्त लगता है क्योंकि मैं भावनात्मक रूप से टूट चुकी थी।’ आंद्रे के बाद प्राइस ने मुक्केबाज एलेक्स रीड से शादी की थी और यह रिश्ता 11 महीने तक ही चला था।

Related Articles

Back to top button