जब मोदी के सामने राहुल गांधी के दिखे ऐसे तेवर
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के पितामह लालकृष्ण आडवानी भी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि समारोह के समय की राहुल गांधी और पीएम मोदी की तस्वीरें सामने आईं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
दरअसल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जैसे ही राहुल मुड़े वहां पर मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अरुण जेटली खड़े थे। जहां एक तरफ मोदी ने राहुल की तरफ देखा तक नहीं वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष पीएम को अलग ही ढंग से घूरते नजर आए। दूसरी तस्वीर राहुल की आडवाणी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें वे उनके साथ काफी हंसकर बात कर रहे हैं जबकि पीछे मोदी और भाजपा के अन्य बड़े नेता मौजूद हैं लेकिन आडवानी ने उन सबसे दूरी बनाए रखी। दोनों के बीच इस तल्खी कारण हिमाचल और गुजरात चुनाव को भी माना जा रहा है क्योंकि भाजपा-कांग्रेस दोनों राज्यों में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। वहीं इन फोटो पर यूजर्स के काफी फनी कमेंट्स आए हैं। कुछ यूजर्स ने गानों के जरिए दोनों नेताओं पर कमेंट किया है।