जया बच्चन और रेखा जब-जब साथ आती हैं, तब-तब न्यूज बनती है. कभी दोनों को एक-दूसरे से हंसते हुए बात करते हुए देखा जाता है, तो कभी दोनों एक-दूसरे को इग्नोर भी कर देती हैं.शनिवार को एक बार फिर मौका आया जब जया बच्चन और रेखा साथ-साथ आए.
मौका था उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डालने का. उस दिन लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य संसद भवन में वोट देने के लिए आए थे.
दोनों की मुलाकात तब हुई जब रेखा और राजीव शुक्ला कुछ विधायकों के साथ अरुण जेटली के ऑफिस के पास लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे. उसी लिफ्ट से रेखा नीचे आ रही थीं. जब लिफ्ट खुली, तो दोनों ने एक-दूसरे को अपने सामने पाया. इसके बाद रेखा ने जया को गले लगाया.
Indianexpress की खबर के मुताबिक, रेखा ने उस समय जया बच्चन के कान में कुछ ऐसा बोला, जिससे जया बच्चन एकदम चौंक गईं.
स्थिति की आलोचना होती है. लेकिन उप राष्ट्रपति के चुनाव को उन्होंने मिस नहीं किया. आपतो बता दें कि सचिन और रेखा दोनों साल 2012 से राज्य सभा के सदस्य हैं. सचिन की अटेंडेंस 7% है तो वहीं रेखा की अटेंडेंस 5% ही है.