फीचर्डराष्ट्रीय

जब स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी देखने गये सुशील मोदी, अचानक बंद हो गई लिफ्ट…

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी” को देखने मंगलवार को बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी गुजरात पहुंचे थे. तभी स्टैच्यू की व्यूइंग गैलरी में जाते समय वो लिफ्ट में फंस गए.

दरअसल, सुशील मोदी और गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी को देखने लिफ्ट में चढ़े तभी बिजली गुल हो गई. दोनों करीब डेढ़ मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. दोनों नेताओं के लिफ्ट में फंसने के बाद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद बिजली आने के बाद वो सुरक्षित व्यूइंग गैलरी तक पहुंचे.

उन्होंने इसे अद्भूत बताते हुए कहा कि अब दुनिया भर से लोग इसे देखने आयेगें. उन्होंने इसे दुनिया का आठवां अजूबा बताया. लिफ्ट में फंसने की घटना को नॉर्मल बताया.

सुशील मोदी ने कहा कि इस प्रतिमा से यह बात सिद्ध होती है कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं. उन्होंने याद करते हुए कहा कि बिहार के लोगों का भी इस प्रतिमा को बनाने में योगदान रहा है. किसानों ने प्रतिमा निर्माण के लिए लोहे के औजार दिए थे.

Related Articles

Back to top button