अन्तर्राष्ट्रीय

…जब 6800 की जगह लड़की को मिले 6.8 करोड़ रुपए

साउथ अफ्रीका की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक लड़की की लाइफस्टाइल उस समय अचानक बदल गई जब उसके बैंक अकाउंट में दो या चार लाख नहीं बल्कि करोड़ों रुपए आ गए। एक साथ इतने रुपए आने से ना केवल उस लड़की की जिंदगी बदल गई बल्कि इसके बाद उसने लोगों के बीच शेखी बघारना भी शुरू कर दिया।

सिरसा डेरे से 7 हजार भक्त निकाले, महिलाएं बोलीं, हमें लाल चुन्नी लेकर बुलाया था

...जब 6800 की जगह लड़की को मिले 6.8 करोड़ रुपएअकाउंट में गलती से आए थें पैसे
खबरों के मुताबिक ये पैसे उसके अकाउंट में गलती से आए थें। यह मामला साउथ अफ्रीका के ईस्टर्न केप क्षेत्र में स्थित वॉल्टर सिसुलु यूनिवर्सिटी का है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह भारी गलती जून महीने में राज्य द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले लोन के मासिक वितरण में हुई थी।

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के मुताबिक हर महीने स्टूडेंट लोन के तहत छात्रा को 1400 रैंड यानी करीब 6800 रुपए फूड अलाउंस के तौर पर मिलते थे लेकिन जून में 1400 रैंड की बजाय 14 मिलियन रैंड यानी करीब 6,87,94,982 रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो गए।

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..

लड़की ने दिल खोलकर खर्च किए पैसे
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इतने रुपए अकाउंट में आने के बाद उस लड़की ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए। खबरों के मुताबिक इन पैसों से उस लड़की ने खूब सारे कपड़े खरीदें, लोगों को पार्टी दी और एक नया स्मार्टफोन भी खरीदा। हालांकि जब लड़की को पता चला कि ये पैसे गलती से उसके अकाउंट में आ गए हैं तो उसे अपना खर्च रोकना पड़ा।

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता योनेला टुक्वायो ने बताया कि यह गलती सोमवार को वक्त सामने आई जब एक दूसरे छात्र ने इस मामले की शिकियत विश्वविद्यालय के प्रशासन से की। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन कार्यवाही कर रहा है।

 

Related Articles

Back to top button