राज्य
जभाला गांव के अमन बिसला ने पाया 315वां रैंक, क्षेत्र में खुशी की लहर

यूपीएससी की परीक्षा में असंध क्षेत्र के गांव जभाला के रहने वाले अमन बिस्ला ने इस परीक्षा में 315वां रैंक हासिल किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जब परिजनों को अमन की कामयाबी की सूचना मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव के लाडले की इस कामयाबी पर गांव में भी जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने लड्डू बांट कर अपनी खुशी जाहिर की। अमन के माता पिता इस समय सफीदों की शिव कालोनी में रहते हैं, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य गांव जभाला में रहते हैं। अमन के पिता सतपाल बिसला गांव खेड़ाखेमावती स्कूल में बतौर गणित अध्यापक व माता केलो देवी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी की अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। अमन बिसला गांव खरकड़ा में पशु चिकित्सक के रूप में काम कर रहे हैं।
