राज्य

जभाला गांव के अमन बिसला ने पाया 315वां रैंक, क्षेत्र में खुशी की लहर

यूपीएससी की परीक्षा में असंध क्षेत्र के गांव जभाला के रहने वाले अमन बिस्ला ने इस परीक्षा में 315वां रैंक हासिल किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जब परिजनों को अमन की कामयाबी की सूचना मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव के लाडले की इस कामयाबी पर गांव में भी जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने लड्डू बांट कर अपनी खुशी जाहिर की। अमन के माता पिता इस समय सफीदों की शिव कालोनी में रहते हैं, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य गांव जभाला में रहते हैं। अमन के पिता सतपाल बिसला गांव खेड़ाखेमावती स्कूल में बतौर गणित अध्यापक व माता केलो देवी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी की अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। अमन बिसला गांव खरकड़ा में पशु चिकित्सक के रूप में काम कर रहे हैं। 
अमन बिसला ने बताया कि अगर अपने मन में लक्ष्य बना कर पक्का संकल्प कर लें तो लक्ष्य जरूर पाया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए वह काफी समय से मेहनत कर रहा था। अमन बिस्ला ने बताया कि इस परीक्षा से पहले वे दो बार यूपीएससी के पहले पड़ाव को पार कर चुके हैं, लेकिन परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए थे। इसके बाद उसके छोटे भाई अंकेश बिसला के सुझाव व माता-पिता की प्रेरणा से कार्यशैली में बदलाव किया। वह हमेशा गरीब लोगों की मदद करना चाहता है और देश से भ्रष्टाचार समाप्त करना चाहता है। हमें अपने बेटे पर गर्व है।  

Related Articles

Back to top button