

रिपोर्ट के अधार पर अब चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की दो सीटों पर फिर से चुनाव कराने का फैसला किया है। हालांकि मतदान की तारीख चुनाव आयोग ने अभी तय नहीं की है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक ने अपने बूते डीएमके और कांग्रेस के गठबंधन को धूल चटा दी थी। एआईएडीएमके ने विधानसभा की 234 में से 130 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया है। जयललिता तमिलनाडु में 27 साल में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करने वाली वह पहली राजनेता बन गई है।