जमकर वायरल हो रहा है दिशा पटानी और VJ बानी का ये वीडियो: देखें वीडियो
बॉक्सऑफिस पर लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली ‘बागी 2’ की एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे कुछ ही समय में 2,83,184 लाइक्स मिल चुका है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट वीजे बानी भी हैं.
1 मिनट के इस वीडियो में दिशा पाटनी और वीजे बानी दोनों जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रही हैं. जिसमें दोनों कमाल की नजर आ रही हैं. कुछ ने तो उन्हें बिपासा और शिल्पा शेट्टी से अच्छा बताया है. वीडियो में दोनों ने ही प्यूमा की एक्सेसरीज पहनी है.
इस वीडियो को दिशा पटानी ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं हर कदम के साथ परफेक्ट फोर्म में खुद को पाती हूं आज और हर दिन. आगे लिखा Get En Pointe. #DoYou…
बता दें कि वीडियो में दिशा पटानी और वीजे बानी दोनों ही प्यूमा इंडिया का प्रमोशन कर रही हैं.