हैदरगढ़ बाराबंकी। प्रभात थाना सुबेहा के शफीपुर गाँव ने बसपा नेता रमेश रावत उम्र ४०वर्षीय व शारदा रावत के बीच सहन की भूमि को लेकर काफी वर्षो से विवाद चल रहा है। बुधवार को एक पक्ष ने विवादित भूमि पर नींव खोदना शुरू कर दिया। उस समय बसपा नेता बाराबंकी गया हुआ था। परिजनों द्वारा विवादित भूमि पर विपक्षी द्वारा नींव खोदने की सूचना पर बसपा नेता ने सुबेहा पुलिस को जानकारी देकर अवैध कब्जा रोकवाने की फरियाद की। शाम लगभग पौने छह बजे शफीपुर गाँव के करीब पहले से ही घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने उसकी बाइक रोककर हमला बोल दिया। रमेश अपनी जान बचाने के लिए भागा तो हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। पैर में गोली लगने से रमेश जमीन पर गिर गया इसके बाद हमलावरों ने असलहा उसके सिर पर सटा के गोली चला दी रमेश की मौके पर ही मौत हो गयी। रमेश के परिजनों ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में विधायक राम मगन ने अपने पक्ष में प्रचार का दबाव डालकर धमकाया था तथा भूमि विवाद में सपा विधायक सुबेहा पुलिस पर दबाव भी बनाए थे।