ज्ञान भंडारराज्य

जम्मू एवं कश्मीर: कठुआ में कोरोना के 21 मामले आऐ सामने, तीन कोरोना की जंग हारे

कठुआ। जहाँ एक तरफ देशभर में एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर के मामले लगातार बढ़ना शुरू हो गए थे, वहीं जिला कठुआ में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं। जोकि जिला कठुआ की जनता के लिए अच्छी बात है। कठुआ में लगातार बढ़ने वाले मामले पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर से घटना शुरू हो गए हैं। यहंा एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर के मामले दिन प्रतिदिन घटते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी बढ़त है। वहीं रविवार को बाकी दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामले घटे हैं, शाम तक कठुआ में मात्र 21 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आऐ हैं।

जबकि जिला कठुआ में रिकवरी रेट भी पहले दिनों के मुकावले बढ़ा है। जिसमें एक दिन में 46 लोग ठीक हुए है। ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 8565 पहुंच गया है। वही अब कठुआ में कुल 8958 मामले हैं जिनमें से आज 46 कोरोना पाॅजिटिव से नेगिटव हुए हैं। पिछले 24 घंटे में तीन लोग कोरोना का जंग हार गए। वहीं अब तक जिला कठुआ में 247 कोरोना मामले अभी भी पाॅजिटिव हैं और अब तक कुल 146 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button