जम्मू एवं कश्मीर: बांदीपुरा मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सेना का एक जवान घायल
श्रीनगर। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियां के बीच हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये और सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बांदीपुरा में शोकबाबा बन सुमबलर में सुबह आतंकवादियों की उपस्थिति की विशेष सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) 13 और 14 के जवानों, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जब सुरक्षा बल वन क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे हुए आतंवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी, मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकवादी मारे गए। दोनों आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में अपराह्न सेना का एक जवान घायल हो गया जिसे वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पहले मीडिया में रिपोर्ट सामने आयी कि सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं जबकि यह रिपोर्ट सही नहीं थी।