राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

jammu terrorजम्मू कश्मीर: रामबन में पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को क्षेत्र के ठकराला गांव में हाइडआउट होने की जानकारी मिली थी। इस दौरान सर्च आपरेशन चलाया गया जिसमें सुरक्षाबलों को दो यूबीजीएन, एक आरपीजी राउंड, छ यूबीजीएल ग्रेनेड, छ चीनी ग्रेनेड, 262 ऐके एम्यूनिशन, दो यूएस ऐके मैगजीन, तीन आईईडी, तीन वैक्स टाइप विसफोटक, पांच किलोग्राम खुला विसफोटक, तीस मीटर कोरटेक्स तार, तीन क्यूब विसफोटक, 13 डेटोनेटर, एक किनवुड रेडियो सेट और रेडियोरपीटर । सेना और पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई भी आतंकी क्षेत्र में नहीं मिली। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button