फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला, मुफ्ती सरकार पर उठे सवाल

terror attack in jammuसांबा/पटना: जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भी आतंकी हमला हुआ। गत शनिवार को सांबा में सेना के कैंप पर आतंकियों ने धावा बोल दिया और 24 घंटे के भीतर दो आतंकी हमलों से प्रदेश थर्रा उठा। आतंकी हमले के मद्देनजर वैष्णो देवी में सुरक्षा बढ़ा दी गई। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पाकिस्तान को लेकर मुफ्ती सरकार की नरमी पर सवाल उठाए। गत शनिवार को जम्मू के सांबा सेक्टर में तड़के करीब 6 बजे आतंकियों ने सेना के एक कैंप पर हमला बोल दिया हालांकि कई घंटों के ऑपरेशन के बाद 2 आतंकियों को मार गिराया गया। किसी भी जवान या नागरिक की मौत नहीं हुई लेकिन दो दिनों में दो आतंकी हमले कई सवाल खड़े हो गए हैं। आपको बता दें कि गत शुक्रवार को कठुआ में आतंकियों ने राजबाग पुलिस थाने पर हमला कर दिया था और इसके ठीक एक दिन बाद शनिवार को सांबा में सेना के कैंप पर हमला हुआ। कठुआ में 3 जवानों सहित 4 लोगों की मौत हुई, जबकि सांबा में एक नागरिक आतंकी हमले में जख्मी हुआ। आतंकियों के इस हमले के बाद अब सूबे के मुखिया मुफ्ती मोहम्मद सईद सवालों में घर गए हैं जिन्होंने कठुआ में आतंकी हमलों पर पाकिस्तान पर नरमी दिखाई।

Related Articles

Back to top button