जम्मू-कश्मीर की सरकार गिरते ही इस पार्टी में पड़ी फूट!
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी में ही फूट पड़ गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के चार विधायकों ने आज राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की है. बताया जा रहा कि ये चारों विधायक महबूबा मुफ्ती से नाराज हैं. हालांकि उमर अब्दुल्ला ने विधायकों से मिलने की बात को खारिज कर दिया है. उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करने वाले चार विधायकों में अब्दुल हक खान, हसीब द्राबू, माजिद पाडर और चौधरी कमर हैं. हालांकि उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को ही राज्याल से मुलाकात के बाद अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उन्होंने साफ लहजे में कह दिया था कि न तो वे राज्य में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे और न ही उनसे किसी पार्टी ने इस बारे में संपर्क किया है. उमर के इस बयान के बाद से ही साफ हो गया था कि राज्य में राज्यपाल शासन लागू होगा. राज्य में चौथी बड़ी पार्टी कांग्रेस ने भी जोड़-तोड़ की सरकार बनाने की बजाए राज्य में फिर से चुनाव कराने की पैरोकारी की थी.