राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी मारे गये

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रानीपोरा इलाके के क्वारीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली है। दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आज अनंतनाग जिला के क्वारीगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके उपरांत सुरक्षाबलों ने पुलिस, सेना की 19 राट्रीय राइफल और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। ऐसे में सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। इसके उपरांत सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और इसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

यूपी जनसंख्या विधेयक का ड्राफ्ट तैयार, 2 से अधिक बच्चे वालों की सुविधाओं में कटौती, ये है मसौदा

Related Articles

Back to top button