टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

जम्मू—कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड में जवान शहीद,जैश के दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में मंगलवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान हुयी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया तथा जैश-ए- मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये। खूफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय रायफल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त रूप से अनंतनाग जिले के वागहोमा बिजबेहरा में मंगलवार तड़के एक खोजी अभियान शुरू किया। इस दौरान यहां आने—जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया और घर—घर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बलों का दल जब गांव में एक खास क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ मे जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये हैं और तीन सैनिक घायल हो गये थे। घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में एक सैनिक की मौत हो गयी। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान अनंतनाग जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है। अनंतनाग के बिदरु अकिंगम में सोमवार को हुयी मुठभेड़ में सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये और दो सैनिक घायल हो गये थे। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया था। इस बीच अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन अनंतनाग में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है।

Related Articles

Back to top button