राज्य

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

jammu-kashmir_650x400_51460780150श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज तीन आतंकवादी मारे गए। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में लोलाब के पुत्शाई इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया था।

तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई गोलीबारी
उन्होंने बताया कि छिपकर बैठे आतंकवादियों ने तलाश अभियान जारी रहने के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि अभियान में अब तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का तत्काल पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था।

Related Articles

Back to top button