अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों ने कई खूंखार आतंकियों का किया घेराव, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सूचना मिलने के बाद सेना के जवान, एसओजी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी, स्वयं को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, मुठभेड़ जारी है। रविवार को ही आतंकी समीर टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक स्थानीय युवा से पूछताछ करता नजर आ रहा है। समीर इस वीडियो में कथित मुखबिर से पूछ रहा है कि इलाके में कौन-कौन सुरक्षाबलों को जानकारी देते हैं। इस वीडियो के कुछ घंटों बाद ही सोमवार सवेरे सुरक्षाबलों ने समीर टाइगर को पुलवामा के द्रबगाम में घेर लिया है, जहां एनकाउंटर जारी है। मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में सेना के दो जवान जख्मी हुए हैं, जबकि 8 नागरिकों के भी घायल होने की खबर है। एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाजी भी देखने को मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने कहा है कि अब तक समीर टाइगर के छिपे होने की पुख्ता जानकारी नहीं है, उन्होंने बताया कि ये एनकाउंटर साइट पर भीड़ जुटाने के लिए यह अफवाह फैलाई गई है। सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को घेरा है, उनमें टॉप कमांडर समीर टाइगर और उसके दो साथी शामिल हैं। समीर टाइगर 2016 में हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। समीर पुलवामा का रहने वाला है और हिज्बुल के कई हमलों में शामिल हो चुका है। बुरहान वानी के बाद समीर को कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय के रूप में पेश किया गया। समीर ने आतंकी वसीम के जनाजे में शामिल होकर फायरिंग भी की थी।

Related Articles

Back to top button