जम्मू—कश्मीर के लेह में सिंधु नदी पर सेना ने 40 दिन में बना दिया 260 फीट का सस्पेंशन ब्रिज, खूब हो रही तारीफ
श्रीनगर : सेना के जवानों ने इंजीनियरिंग की मिसाल कायम की है। जम्मू-कश्मीर के लेह में उन्होंने सिंधु नदी पर 260 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज महज 40 दिन में बना दिया। इस नदी पर बना यह सबसे लंबा संस्पेंशन ब्रिज है। सोमवार को यह मैत्री ब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस मौके पर लोगों ने सेना का शुक्रिया अदा किया। सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर के कॉम्बेट इंजीनियर्स ने यह पुल लेह के छोग्लाम्सार गांव में बनाया है। यह पुल लेह-लद्दाख क्षेत्र में सेना और आम जनता के बीच संबंधों का प्रतीक है। इसलिए इसे मैत्री पुल नाम दिया गया है। इस पुल को बनाने में करीब 500 टन उपकरण और निर्माण सामग्री यहां लाई गई। 89 साल के सेवानिवृत सैनिक नायक फुंचोक आंगदस और 1947 से लेकर कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके पूर्व सैनिकों ने सोमवार को इस पुल का उद्घाटन किया। इस मौके पर सेना और स्थानीय प्रशासन के कई अफसर मौजूद रहे। मैत्री पुल के बनने से लद्दाख के लोगों को बड़ी राहत मिली है।