जम्मू—कश्मीर के शोपियां एनकाउंटर में चार और आतंकी ढेर, सप्ताह भर में मारे गए 13 आतंकी
श्रीनगर : सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में जम्मू—कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को चार और आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा कि वे हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के थे। एक सप्ताह से भी कम में शोपियां में तीसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें 13 आतंकवादी मारे गए।
सुरक्षा बलों के पास सुग्गू गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशिष्ट इनपुट मिला था। सुबह सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने ठिकाने पर फोकस किया, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ होने लगी।
सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया सूचना के आधार पर आज संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया। घेराबंदी कर सुबह 5:30 बजे संपर्क स्थापित किया गया।
सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। संयुक्त अभियान प्रगति पर है। रविवार को शोपियां जिले के रेबन गांव में भी एक मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए थे।