श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर में हथियार उठा रहे लोगों को वहां के नौजवानों ने करारा जवाब दिया है. शनिवार को 575 परिवारों के लिए शनिवार को खुशी का दिन रहा. यहां 575 जवान जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में शामिल हुए. शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के बाद यह सभी भारतीय सेना का हिस्सा बन गए.
शनिवार को पीओपी के दौरान इन सभी जवानों के परिजन भी मौजूद रहे. जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में शामिल होने के बाद वसीम अहमद मीर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं. हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सेना में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मेरे पिता भी सेना में थे, उनकी वर्दी ने मुझे सुरक्षाबल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. एक अन्य जवान ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हुई कि हमने अपनी ट्रेनिंग खत्म कर अब अपनी पलटन में जाएंगे और पूरी ईमानदारी से देश की सेवा करेंगे.