जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में 5 लोग जख्मी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली:
जम्मू (26 अक्टूबर): पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन भी सीजफायर तोडा़। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ और हीरानगर में फायरिंग की। जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं।
रविवार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सांबा जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कल (शनिवार) रात 9.20 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलीबारी शुरू कर दी थी जो अब भी जारी है। अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और आज सुबह तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही।
पाकिस्तानी फौज की गोलीबारी की वजह से बचने के लिए भागते वक्त एक बुजुर्ग को सिर में चोट आ गई, जबकि अन्य लोग सुरक्षित जगहों पर शरण ले रहे हैं।पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बोबियां गांव में भी अंधाधुंध गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शनिवार को रात 11.30 बजे शुरू हुई।