फीचर्डराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में आज शाम सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंतकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल जब इलाके की घेराबंदी कर रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था। उन्होंने बताया कि रमजान का महीना शुरू होने पर केन्द्र सरकार के संघर्ष विराम की घोषणा के बाद यह मुठभेड़ की पहली घटना है। सेना ने हालांकि घोषणा की है कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के बाद ही जवानों ने कार्रवाई की। इससे पहले जम्मू में सीमा से लगी चौकियों और गांवों में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से गोलाबारी की गई जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और चार नागरिकों की मौत हो गई। इस घटना में 12 अन्य लोग जख्मी हो गए।

Related Articles

Back to top button