श्रीनगर : भारी बारिश से कश्मीर के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया है जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने से श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया। झेलम नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कल से हो रही भारी बारिश से चरार ए शरीफ इलाके में जबर्दस्त भूस्खलन हुआ जिससे 18 मकान सहित 44 संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश की वजह से कई स्थानों पर भूस्खलन होने से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया। कल इस सड़क को मरम्मत के लिए बंद किया गया था लेकिन फिर से बारिश होने से इसे आज दूसरे दिन भी रखा गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर के राम मुंशी बाग इलाके में क्षेलम नदी में पानी खतरे के निशान 18 फुट से चार फुट नीचे बह रहा है लेकिन पिछले पांच घंटे में जलस्तर दो फुट बढ़ जाने से लोगों में दहशत है। दक्षिण कश्मीर के संगम में झेलम का जलस्तर 14.25 फुट पर पहुंच गया है जो खतरे के निशान से करीब सात फुट कम है। वाणिज्यिक स्थल लाल चौक और उसके आसपास के कई दुकानदार बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर अपना सामान सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए दिखे। निचले इलाकों में कई दुकानें पानी में डूब गयी हैं