श्रीनगर-जम्मू हाईवे के लगातार बंद होने को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को संभावित दिक्कतों से बचने के लिए लोगों को जरूरी दवा और राशन इकट्ठा करने को कहा था।
इससे लोगों को हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ पेट्रोल पंप पेट्रोल पंप स्टेशनों, दुकानों और बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी। हालांकि खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के विभाग ने देर रात अपना आदेश वापस ले लिया।
लोगों में मची हायतौबा को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से परेशान नहीं होने और जल्द स्थिति सामान्य होने की बात कही है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर में डिवीजन प्रशासन ने हाईवे के बंद होने को देखते हुए पेट्रोल पंपों को लोगों को एक तय मात्रा में ईंधन देने का निर्देश दिया था।
रविवार शाम तक हालात सुधर जाएंगे क्योंकि ईंधन के कई टैंकर रास्ते में हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। साथ ही कहा गया है कि राशन की दुकानें रविवार को भी खुली रहेंगी। इसलिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।