ज्ञान भंडार

जम्मू कश्मीर में भीषण आग से 80 घर 15 गौशाला जल कर राख

img_20161016032458

JAMMU: JAMMU KASHMIR के KISTWAD में एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई है, किश्तवाड़ में आज आग लग जाने से बहुत सारे घरों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

 सूत्रों की खबर के अनुसार जम्मू के किश्तवाड़ में आज आग लगने से 80 घर जलकर राख हो गए हैं। आग लगने से घरों के साथ साथ 15 गौशालाओं में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग लग जाने से ये गौशालाएं जलकर राख हो गई हैं।
Image result for आग
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा किश्तवाड़ के मारवाह तहसील के सुखनाई गांव में हुआ है। हालांकि अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हादसे के बाद से ग्रामीणों और अग्निशमन के कर्मचारियों की मदद से आग बुझाई जा रही है। आग किस चीज से लगी इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
 

Related Articles

Back to top button