ज्ञान भंडार
जम्मू-कश्मीर में माननीयों पर मेहरबानी, दोगुना हुए वेतन और भत्ते


राज्य के मंत्रियों को फिलहाल वेतन तथा सभी भत्ते मिलाकर 85 हजार रुपये मिलते थे जिसे बढ़ाकर 1.70 लाख रुपये प्रति महीने कर दिया गया है। इसी प्रकार विधायकों को 80 हजार रुपये की जगह अब 1.60 लाख रुपये मिलेंगे। पूर्व विधायकों की पेंशन की राशि भी संशोधित की गई है। यह उनके कार्यकाल के हिसाब से अलग-अलग होगी।
विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने बढ़े हुए वेतन और भत्ते की पुष्टि करते हुए बताया कि मंत्रियों तथा विधायकों को क्रमश: 1.70 एवं 1.60 लाख रुपये मिलेंगे। पूर्व विधायकों का पेंशन उन्होंने सोमवार को ही संशोधित किया है।