फीचर्डराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमला, एक जवान शहीद, कई घायल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के सेना के एक शिविर पर किए गए अातंकवादी हमले में एक जवान शहीद हो गया और दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में एक नागारिक की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया है। कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पुलवामा जिले के काकपोरा में आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर तड़के घात लगाकर हमला किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनाें तरफ से जारी गोलीबारी में पुलवामा के रहने वाले कैब चालक बिलाल अहमद की मौत हो गई। जिले में स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है। गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाने की घोषणा की थी और इसके बाद सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया यह पहला आतंकवादी हमला है।
वहीँ दूसरी तरफ, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतोें से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। आज शोपियां जिले के सुगान और चिलीपोरा क्षेत्र में आतंकियों की ओर से किए गए आईईडी धमाके की चपेट में सेना की गाड़ी आ गई। इस हादसे से एक अफसर समेत तीन जवान घायल हो गए। हादसा होने के बाद सेना ने वहां सर्च अभियान शुरु कर दिया है। गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाने की घोषणा की थी और इसके बाद सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया यह पहला आतंकवादी हमला है।

Related Articles

Back to top button