जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आज सुबह कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि सेना का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। ये मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लर्रू इलाके में हो रही थी, फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने लर्रू गांव में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया था। जहां आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ करीब 5 घंटे तक चली। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मारकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस कार्रवाई के बाद से ही इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को शनिवार-रविवार देर रात कुलगाम जिले के लर्रू इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस सूचना के आधार पर रविवार सुबह सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच इलाके के एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से फायरिंग शुरू होने के बाद करीब पांच घंटे बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया। गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में सेना ने मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल आतंकी और एएमयू का पीएचडी स्कॉलर रहा मन्नान वानी को मार गिराया था।