![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/gst-bill-passed-in-jammu-kashmir-assembly_595ccf49b2f3d.jpg)
श्रीनगर : एक जुलाई से पुरे देश में लागु किये गए जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को लागु करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी बिल पास हो गया है. जीएसटी को अभी जम्मू कश्मीर में लागु नहीं किया गया था किन्तु अब एक देश एक टैक्स के रूप में जम्मू कश्मीर में भी जीएसटी को लागु कर दिया जायेगा. जम्मू कश्मीर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागु करने के लिए असेंबली में प्रस्ताव पेश किया था, जिसमे कई लोगो के विरोध के बाद आज कल इसे पास कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों रो पड़े सलमान..
जीएसटी बिल को लेकर कल जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ था. एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जीएसटी बिल का इंडीपेन्डेंट एमएलए इंजीनियर राशिद ने विरोध किया था. अपोजिशन ने राशिद का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें: मात्र एक नुस्खे से पेट और कमर की चर्बी हो जाएगी बिलकुल गायब !
शोर शराबा करने पर स्पीकर ने मार्शल्स से राशिद को सदन से बाहर ले जाने को कहा. लेकिन राशिद और अपोजिशन के मेंबर्स मार्शल्स से भी भिड़ गए. जिसमे सदन के स्टाफ का एक ऑफिशियल मेंबर बेहोश हो गया था. किन्तु कल सदन की चर्चा के दौरान जीएसटी बिल को पास कर दिया है.