ज्ञान भंडार

जम्मू-कश्मीर- राज्यपाल ने की इस्तीफे की पेशकश, केंद्र को लिखी चिट्ठी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख उनका विकल्प तलाशने को कहा है| वोहरा ने चिट्ठी लिख कर कहा है कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य अब उनकी ड्यूटी के आड़े आ रही है, इसलिए केंद्र को इसपर विचार करना चाहिए| कहा जा रहा है कि गृह सचिव राजीव महर्षि वोहरा की जगह ले सकते हैं, क्योंकि अगस्त में राजीव रिटायर हो रहे हैं| आपको बता दें कि 81 वर्षीय एनएन एनएन वोहरा 1959 बैच के IAS ऑफिसर हैं, उन्होंने 2008 में एसके सिन्हा से राज्यपाल का कामकाज संभाला था|
हालांकि यह साफ नहीं हो पा रहा है कि वोहरा पद क्यों छोड़ना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी ओर से कोई वजह नहीं बताई गई है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वह पिछले 9 सालों से राज्यपाल के पद पर हैं। खास बात यह है कि वोहरा प्रदेश के इकलौते ऐसे राज्यपाल हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने दूसरा कार्यकाल दिया था। 25 जून, 2008 में उन्हें यूपीए सरकार के दौरान राज्यपाल नियुक्त किया गया था और फिर साल 2013 में उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। उनका कार्यकाल समाप्त होने में अभी लगभग एक साल बाकी है, लेकिन वोहरा उसके पहले ही पदमुक्त होना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button