फीचर्डराज्य

जम्मू-कश्मीर: 2 आतंकी ढेर, आतंकियों और सुरक्षाबलोें के बीच मुठभेड़ खत्म

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर शाम से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गयी है।

 श्रीनगर। दक्षिण कश्‍मीर के हाफू त्राल में गत शाम से जारी मुठभेड इतवार की सुबह दो आतंकियों के मारे जाने के साथ समाप्‍त हो गई। मारे गए आतंकियो में से एक आकिब मौलवी उर्फ जिशान है जबकि दूसरे का नाम उसामा उर्फ हमास बताया जा रहा है। मुठभेड में  राज्‍य पुलिस का एक जवान मंजूर अहमद नायक शहीद हो गया है।

उसके अलावा पांच अन्‍यसुरक्षा कर्मी भी जख्‍मी हुए हैं, घायलों में से तीन  42 आरआर के मेजर के सिर में गोली लगी हुई है, इसके अलावा राज्‍य पुलिस क गुलजार अहमद व सीआरपीएफ कर्मी राम सिंह की हालत गंभीर है।इस बीच, दो आंतंकियों के मारे जाने के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया है। पूरे पुलवामा जिले में लोगों ने हडताल कर दी हे और सामान्‍य जनजीवन सुबह से ही ठप है। अन्‍य विवरण प्रतीक्षारत हैं। 

इस बीच आतंकियों की मदद के लिए शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। इन झड़पों में सीआरपीएफ और पुलिस के सात जवानों समेत करीब 25 करीब लोग जख्मी हो गए। वहीं प्रशासन ने पूरे इलाके में कफ्र्यू लगाने के साथ ही त्राल में मोबाइल सेवाओं को भी ठप कर दिया है।

Related Articles

Back to top button