
अरनिया। आज जम्मू से करीब 70 किलोमीटर दूर उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली है, पीएम के पहुंचने से ठीक पहले अरनिया में सेना के एक खाली पड़े बंकर में छिपे एक आतंकवादी और सेना के जवानों के बीच फायरिंग हो रही है। माना जा रहा है कि गुरुवार को जिन आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई थी उनमें से एक आतंकी जिंदा बचा है और अभी भी गोलीबारी कर रहा है।इससे पहले गुरुवार को सेना को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद चलाए गए ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया गया था। इस ऑपरेशन में तीन जवान शहीद हो गए और तीन अन्य नागरिकों की भी मौत हो गई थी।