

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि यह आग चंदरकोटे में लगी, जहां मजदूर रह रहे हैं, जिनकी दम घुटने और आग में जलने से मौत हो गई।
कुमार ने बताया, हमें अभी तक पांच शव मिले हैं। मृतकों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर के विभिन्न स्थानों के मजदूर, हेल्पर्स और श्रमिक शामिल हैं।
उन्होंने बताया, आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना की खबर मिलते ही मैं घटनास्थल पर पहुंच गया। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।